जर्मनी के सोलिंगन शहर में फेस्टिवल के दौरान चाकूबाजी, तीन की मौत

जर्मनी के सोलिंगन शहर में फेस्टिवल के दौरान चाकूबाजी, तीन की मौत

बर्लिन, 24 अगस्त (आईएएनएस)। जर्मनी के सोलिंगन शहर में चाकूबाजी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, चाकूबाजी की घटना शुक्रवार रात को हुई, जब सोलिंगन शहर की स्थापना की 650वीं वर्षगांठ मनाई जा रही थी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जर्मन मीडिया के हवाले से बताया कि शुक्रवार रात को सोलिंगन में एक उत्सव चल रहा था। शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक व्यक्ति ने समारोह में शामिल लोगों पर चाकू से हमला कर दिया।

मीडिया के अनुसार, चाकूबाजी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस समारोह में करीब 80,000 लोग मौजूद थे।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इसके बाद जर्मनी पुलिस ने अलर्ट जारी किया। पुलिस ने समारोह को तुरंत रद्द कर दिया गया और लोगों से घर जाने की अपील की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद से अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया।

–आईएएनएस

एफएम/केआर

E-Magazine