मोनाको ने डच डिफेंडर जॉर्डन के साथ पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया

मोनाको ने डच डिफेंडर जॉर्डन के साथ पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया

मोनाको, 20 अगस्त (आईएएनएस)। एएस मोनाको ने पीएसवी आइंडहोवन से डच डिफेंडर जॉर्डन टेजे के साथ पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है और अब वह 30 जून 2029 तक लीग-1 क्लब से जुड़े रहेंगे।

सात वर्ष की आयु में पीएसवी आइंडहोवन में शामिल होने के बाद, ग्रोनिंगन (नीदरलैंड) के नेटिव ने डच क्लब में लगातार सफलता हासिल की। इसके बाद 2018 में अपना पहला प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और उसी वर्ष 25 अगस्त को पीईसी ज़्वोले पर 2-1 की लीग जीत में अपना फर्स्ट टीम डेब्यू किया।

साथ ही, अपने प्रदर्शन की बदौलत जॉर्डन ने अंडर-16 से लेकर फर्स्ट टीम तक सभी डच यूथ टीमों के लिए खेला है। उन्होंने 8 जून 2022 को वेल्स के खिलाफ नेशंस लीग मैच में ओरांजे के लिए अपना पहला मैच खेला, जो 2-1 की जीत के साथ समाप्त हुआ।

जॉर्डन ने आइंडहोवन के लिए 189 मैच खेले, जिसमें चार गोल किए और 23 असिस्ट दिए। अपने डिफेंस और शानदार क्षमता की बदौलत, जॉर्डन ने टीम की सफलता में अहम योगदान दिया है। उन्होंने 2022 और 2023 में दो बार डच कप और 2021, 2022 और 2023 में तीन बार डच सुपर कप जीता है।

पिछले साल जॉर्डन ने अपने करियर का सबसे बेहतरीन सीजन खेला, जिसमें उन्होंने 45 मैच खेले, 12 असिस्ट दिए और तीन गोल किए। डिफेंडर ने चैंपियंस लीग में भी अपनी अलग पहचान बनाई।

जॉर्डन नंबर 4 के साथ डायगोनल जर्सी पहनकर सबसे प्रतिष्ठित यूरोपीय प्रतियोगिता में वापसी करेंगे।

–आईएएनएस

एएमजे/एएस

E-Magazine