यरूशलेम और वेस्ट बैंक के बीच नई यहूदी बस्ती बनाएगा इजरायल

यरूशलेम और वेस्ट बैंक के बीच नई यहूदी बस्ती बनाएगा इजरायल

यरूशलेम, 15 अगस्त (आईएएनएस)। इजरायली नागरिक प्रशासन ने कहा है कि वह वेस्ट बैंक में बस्ती बनाने जा रहा है जो 2017 के बाद से वेस्ट बैंक में उसका पहला सेटलमेंट होगा।

टाइम्स ऑफ इजरायल के हवाले से शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नई बस्ती नाहल हेलेत्ज, यरूशलेम के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 148 एकड़ (लगभग 600,000 वर्ग मीटर) में फैलेगी, जो फिलिस्तीनी शहर बेथलेहम के पास है।

रिपोर्ट में आगे लिखा गया है कि निर्माण में कई साल लग सकते हैं, जोनिंग प्लान और निर्माण परमिट प्राप्त करने में समय लगेगा।

बस्तियों का विरोध करने वाले संगठन पीस नाउ ने चेतावनी दी कि नाहल हेलेत्ज फिलिस्तीनी क्षेत्र है यहां बस्ती बसाने से टकराव और सुरक्षा संबंधी चुनौतियां पैदा होंगी।”

संगठन ने कहा कि नाहल हेलेत्ज को इस तरह डिजाइन किया गया है कि फिलिस्तीनी क्षेत्रीय निरंतरता बनी रहे और कहा कि यहां बस्ती बसाना वेस्ट बैंक पर इजरायल के वास्तविक कब्जे के बराबर माना जाएगा।

इजरायल नई बस्ती बनाने जा रहा है, जो फिलिस्तीनी गांव बत्तीर की जमीन पर बनेगी। बत्तीर विश्व प्रसिद्ध हेरिटेज साइट है और यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

E-Magazine