सीरिया में घायल ईरान के आईआरजीसी सदस्य की मौत

सीरिया में घायल ईरान के आईआरजीसी सदस्य की मौत

तेहरान, 15 अगस्त (आईएएनएस)। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के एक सदस्य अहमद-रजा अफशारी सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हवाई हमले में घायल हो गए थे। उन्होंने गुरुवार को अंतिम सांस ली।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आईआरजीसी के एयरोस्पेस फोर्स के सदस्य अहमद-रजा अफशारी सीरिया में “सैन्य सलाहकार” के रूप में सेवारत थे। वह सीरिया में वर्तमान ईरानी महीने मोर्दाद के पहले पखवाड़े (22 जुलाई-5 अगस्त) में गठबंधन बलों द्वारा हवाई बमबारी में घायल हो गए थे।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ ने अर्ध-सरकारी मीडिया तस्नीम के हवाले से बताया कि अफशारी को उपचार के लिए ईरान ले जाया गया था, लेकिन वह बच नहीं सके।

तस्नीम की रिपोर्ट के अनुसार, आईआरजीसी के प्रमुख कमांडर हुसैन सलामी ने गुरुवार को एक संदेश में अफशारी की “शहादत” पर संवेदना व्यक्त की। अब तक गठबंधन सेना की ओर से इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

गौरतलब है क‍ि संयुक्त राज्य अमेरिका और इजराइल दोनों ने सीरिया में संदिग्ध ईरानी लक्ष्यों पर अक्सर हवाई हमले करते रहते हैं। हाल के महीनों में कई हमले शामिल क‍िए गए हैं।

–आईएएनएस

आरके/सीबीटी

E-Magazine