चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल ने पेरिस ओलंपिक में डोपिंग के मुद्दों की 'शून्य घटना' हासिल की

चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल ने पेरिस ओलंपिक में डोपिंग के मुद्दों की 'शून्य घटना' हासिल की

बीजिंग, 12 अगस्त (आईएएनएस)। फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीनी राष्ट्रीय खेल महाब्यूरो के उप निदेशक और चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल के उप प्रमुख ल्यू क्वोयोंग ने कहा कि इस ओलंपिक खेलों में चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल ने डोपिंग मुद्दों की ‘शून्य घटना’ का लक्ष्य हासिल किया। चीन डोपिंग मुद्दों पर ‘शून्य सहनशीलता’ रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

ल्यू के अनुसार, 10 अगस्त तक, चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल के 35 खेलों में 151 एथलीटों के 214 डोपिंग परीक्षण किए गए थे। परीक्षणों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई। लेकिन, टोक्यो ओलंपिक में 230 मामलों से कम हो गई। यह अंतरराष्ट्रीय डोपिंग रोधी संगठन की स्वच्छ चीनी एथलीटों की मान्यता और चीन के डोपिंग रोधी शासन की प्रभावशीलता को दर्शाता है।

ल्यू क्वोयोंग ने यह भी कहा कि चीनी राष्ट्रीय खेल महाब्यूरो व्यापक रूप से ‘स्वच्छ राष्ट्रीय टीम एंटी-डोपिंग पारिस्थितिकी तंत्र’ के निर्माण को बढ़ावा देता है। स्वच्छ राष्ट्रीय टीम, स्वच्छ प्रशिक्षण आधार, स्वच्छ सहायता टीम, स्वच्छ भोजन, स्वच्छ दवाएं और पोषण संबंधी उत्पाद, स्वच्छ बाहरी समर्थन, स्वच्छ सामाजिक वातावरण, स्वच्छ प्रतियोगिता प्रक्रिया और स्वच्छ वैचारिक शैली जैसे ‘आठ स्वच्छता’ बनाकर एथलीटों की आत्म-रोकथाम जागरूकता और राष्ट्रीय टीम डोपिंग रोधी प्रबंधन में सुधार करता है, जिससे डोपिंग समस्याओं को जन्म देने वाले विभिन्न जोखिमों की व्यापक रोकथाम और नियंत्रण किया जा सकता है।

चीनी राष्ट्रीय खेल महाब्यूरो के इस अधिकारी के मुताबिक, वर्तमान में, चीन में प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए एक मानकीकृत, व्यवस्थित और क्रमादेशित डोपिंग रोधी कार्य प्रणाली बनाई गई है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine