इजराइल ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण में नॉर्वे के दूतों की राजनयिक स्थिति रद्द की

इजराइल ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण में नॉर्वे के दूतों की राजनयिक स्थिति रद्द की

यरूशलेम, 8 अगस्त (आईएएनएस)। इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल कैट्ज ने गुरुवार को घोषणा की कि पिछले साल अक्टूबर में गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से ओस्लो के “इजराइल विरोधी व्यवहार” के कारण फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) में नॉर्वे के दूतों की राजनयिक स्थिति रद्द की जाती है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तेल अवीव में नॉर्वे के दूतावास को भेजे गए एक पत्र में, कैट्ज ने कहा कि पीए में नॉर्वे के आठ प्रतिनिधियों की राजनयिक स्थिति सात दिनों के भीतर रद्द कर दी जाएगी।

कैट्ज ने एक प्रेस बयान में कहा, “मैंने फिलिस्तीनी प्राधिकरण के संबंध में इजराइल में नॉर्वे के दूतावास की ओर से किसी भी प्रतिनिधित्व को समाप्त करने का आदेश दिया है।”

उन्होंने कहा, “यह इजराइल विरोधी व्यवहार की कीमत है।” उन्होंने मई में फिलिस्तीन को एक देश क रूप में मान्यता देने के नॉर्वे सरकार के फैसले और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर हेग में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के निर्देशों का पालन करने की नार्वे की घोषित मंशा का जिक्र किया।

यह कदम इजराइल द्वारा गाजा के लिए तय पीए फंड को रोके रखने की घोषणा के एक दिन बाद उठाया गया है।

–आईएएनएस

सीबीटी/

E-Magazine