जन्मदिन विशेष : मनीष पॉल ने होस्टिंग से बनाई पहचान, एक्टिंग में भी कमाल

जन्मदिन विशेष : मनीष पॉल ने होस्टिंग से बनाई पहचान, एक्टिंग में भी कमाल

मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। मनीष पॉल आज की तारीख में एक ऐसा नाम बन चुके हैं, जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। छोटे पर्दे से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले मनीष पॉल कई प्रोग्राम होस्ट कर चुके हैं।

मनीष के जन्मदिन पर शुक्रवार (3 अगस्त) को सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने जमकर बधाई दी। वहीं, कई लोगों के जेहन में यह जानने की भी आतुरता है कि आखिर वह इस मुकाम पर है कैसे पहुंचे, उनके सफर का आगाज कैसे और कब हुआ? मनीष पॉल की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने जहां कहीं भी काम किया, वहां अपनी सफलता का झंडा गाड़ दिया जिसका आगे चलकर उन्हें फायदा मिला।

मनीष का जन्म 3 अगस्त 1981 को मुंबई में हुआ था। उनकी परवरिश दिल्ली में हुई थी, लेकिन अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मुंबई चले गए, जहां उन्होंने इवेंट कल्चर होस्ट करना शुरू किया।

साल 2002 में उन्हें पहली बार ‘संडे टैंगो’ शो होस्ट करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने वीजे के तौर पर काम करना शुरू किया। उन्होंने रेडियो जॉकी के तौर पर मॉर्निंग शो ‘कसा काय मुंबई’ भी होस्ट किया। इसके बाद मनीष ने ‘घोस्ट बना दोस्त’ शो को भी बतौर एंकर होस्ट किया।

उन्होंने ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’, ‘जिंदादिल’, ‘फिर कोई है’, ‘व्हील घर घर में’, ‘कहानी शुरू विद लव गुरु’ जैसे कई सीरियल्स में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा।

सीरियल के बाद 2010 में अक्षय कुमार के साथ ‘तीस मार खां’ फिल्म में काम किया। उन्होंने 2013 में फिल्म ‘मिक्की वायरस’ में काम किया।

मनीष ने 2007 में बाला संयुक्ता के साथ शादी रचाई। दोनों एक साथ स्कूल में पढ़ते थे। उन्होंने 1998 से ही एक-दूसरे के डेट करना शुरू किया था।

–आईएएनएस

एसएचके/एकेजे

E-Magazine