अदाणी ग्रीन एनर्जी का कैश प्रॉफिट 32 प्रतिशत बढ़कर 1,390 करोड़ रुपये हुआ, आय 24 प्रतिशत बढ़ी

अदाणी ग्रीन एनर्जी का कैश प्रॉफिट 32 प्रतिशत बढ़कर 1,390 करोड़ रुपये हुआ, आय 24 प्रतिशत बढ़ी

अहमदाबाद, 25 जुलाई (आईएएनएस)। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का ईबीआईटीडीए 23 प्रतिशत बढ़कर 2,374 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, कंपनी का कैश प्रॉफिट सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 1,390 करोड़ रुपये हो गया है।

देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी की आय अप्रैल से जून की तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 2,528 करोड़ रुपये हो गई है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ईबीआईटीडीए और कैश प्रॉफिट में उछाल की वजह कंपनी द्वारा 2,618 मेगावाट की क्षमता का विस्तार करना है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी के सीईओ अमित सिंह ने कहा कि खावड़ा में 30 गीगावाट की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट के विकास के लिए हम पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं।

कंपनी की ओर से पेश किए गए शानदार नतीजों का असर शेयर पर भी दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 7.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,849 पर बंद हुआ।

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने इस हफ्ते 250 मेगावाट की क्षमता की पहले पवन ऊर्जा प्लांट का संचालन खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट पर शुरू किया है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी की ओर से वित्त वर्ष 2029-30 के लिए रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता का टारगेट 45 गीगावाट से बढ़ाकर 50 गीगावाट कर दिया गया है।

वित्त वर्ष 24 में अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 2.8 गीगावाट की नई रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता जोड़ी है, जो कि देश में इस दौर में जोड़ी गई रिन्यूएबल क्षमता का 15 प्रतिशत है।

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम

E-Magazine