वाराणसी में गुरु पूर्णिमा पर पीएम मोदी और सीएम योगी की पूजा-अर्चना की गई

वाराणसी में गुरु पूर्णिमा पर पीएम मोदी और सीएम योगी की पूजा-अर्चना की गई

वाराणसी, 21 जुलाई (आईएएनएस)। वाराणसी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को एक भक्त ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूजन-अर्चन किया।

वाराणसी में घाट के किनारे रहने वाले शंभू निषाद पिछले दो साल से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर बनाकर अपने घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूजा कर रहे हैं।

गुरु पूर्णिमा के पर्व पर उन्होंने निषाद समाज के कई अन्य लोगों के साथ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र पर तिलक लगाकर आरती की। फिर लोगों में प्रसाद का वितरण किया।

शंभू निषाद प्रधानमंत्री मोदी को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए कहा, “योगी जी और मोदी जी हमारे राजनीतिक गुरु हैं। इनको देखकर ही मैंने राजनीति शुरू की। मैंने हर साल की तरह इस साल भी अपने घर में उनकी फोटो लगाकर, अपने समाज के लोगों के साथ दोनों नेताओं का पूजा-पाठ किया। इसके अलावा रोज हमारे घर में दोनों नेताओं की पूजा-अर्चना होती रहती है।“

उन्होंने आगे कहा, “आज निषाद, मल्लाह और केवट समाज के साथ मैंने दोनों नेताओं की पूजा की है। दोनों नेताओं की राजनीति मुझे अच्छी लगती है, इसलिए मैं दोनों नेताओं को अपना गुरु मानता हूं।“

शंभू निषाद के सहयोगी दीपक पटेल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हमारे मल्लाह समाज के सभी लोगों की उपस्थिति में शंभू निषाद ने गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पूजन कर, प्रसाद वितरण किया।”

–आईएएनएस

पीएसएम/एबीएम

E-Magazine