चीन जैसी एशियाई उभरती अर्थव्यवस्थाएं अभी भी वैश्विक अर्थव्यवस्था के मुख्य इंजन हैं : आईएमएफ

चीन जैसी एशियाई उभरती अर्थव्यवस्थाएं अभी भी वैश्विक अर्थव्यवस्था के मुख्य इंजन हैं : आईएमएफ

बीजिंग, 17 जुलाई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने ‘विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट’ को अपडेट किया, जिसमें अनुमान लगाया गया कि 2024 में चीन की अर्थव्यवस्था 5 प्रतिशत बढ़ेगी। आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री पियरे-ओलिवियर गौरींचस ने कहा कि चीन जैसी उभरती एशियाई अर्थव्यवस्थाएं अभी भी वैश्विक अर्थव्यवस्था के मुख्य इंजन हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष की शुरुआत में वैश्विक आर्थिक गतिविधि और विश्व व्यापार समेकित हुआ। एशिया से निर्यात में वृद्धि, विशेष रूप से एशिया के मजबूत तकनीकी क्षेत्र के प्रदर्शन ने व्यापार वृद्धि को बढ़ावा दिया है।

रिपोर्ट का अनुमान है कि इस वर्ष वैश्विक आर्थिक वृद्धि 3.2 प्रतिशत और 2025 में 3.3 प्रतिशत होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति के उच्च जोखिम, उल्लेखनीय रूप से बढ़ते व्यापार घर्षण और बढ़ती नीति अनिश्चितता को देखते हुए, ब्याज दरें लंबे समय तक उच्च बनी रह सकती हैं।

इसके अलावा, गौरींचस ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिकी ऋण सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) अनुपात लगातार बढ़ रहा है, जो अमेरिका और वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए संभावित जोखिम पैदा करता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine