चीन और बेलारूस की सेनाएं संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण 'ईगल असॉल्ट-2024' आयोजित करेंगी

चीन और बेलारूस की सेनाएं संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण 'ईगल असॉल्ट-2024' आयोजित करेंगी

बीजिंग, 7 जुलाई (आईएएनएस)। वार्षिक योजना और चीन व बेलारूस के बीच सहमति के अनुसार, चीनी और बेलारूसी सेनाएं इस जुलाई महीने में बेलारूस के ब्रेस्ट शहर के पास ‘ईगल असॉल्ट-2024’ संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण का आयोजन करेंगी।

यह संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण आतंकवाद विरोधी अभियानों के कार्यान्वयन पर आधारित है। दोनों पक्ष बंधक बचाव और संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान आदि विभिन्न अभ्यास को संयुक्त रूप से पूरा करने के लिए मिश्रित प्रशिक्षण मॉडल अपनाएंगे।

इस संयुक्त प्रशिक्षण का उद्देश्य भाग लेने वाले सैनिकों के प्रशिक्षण स्तर और समन्वय क्षमताओं में सुधार करना और दोनों देशों की सेनाओं के बीच व्यावहारिक सहयोग को गहरा करना है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine