Poco ला रहा 5030mAh बैटरी और 108MP कैमरा वाला तगड़ा गेमिंग फोन

Poco ला रहा 5030mAh बैटरी और 108MP कैमरा वाला तगड़ा गेमिंग फोन

 पोको अपने ग्राहकों के लिए एम सीरीज में एक नया फोन Poco M6 ला रहा है। इस फोन को लेकर कंपनी ने हाल ही में अपने एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट अपडेट शेयर किया था।

कंपनी ने जानकारी दी थी कि Poco M6 को 11 जून को लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन के लॉन्च से पहले ही डिवाइस की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन से पर्दा हट चुका है।

पोको की ग्लोबल वेबसाइट पर इस फोन के स्पेक्स की जानकारी दी गई है। वहीं, एक्स हैंडल पर हुए पोस्ट के साथ Poco M6 की कीमत को लेकर जानकारी दी गई है।

Poco M6 स्मार्टफोन की खूबियां

प्रोसेसर– पोको फोन को Helio G91-Ultra प्रोसेसर octa-coreCPU के साथ लाया जा रहा है।

डिस्प्ले– पोको फोन 6.79 इंच FHD+ DotDisplayResolution और 2460×1080 पिक्सल, 90Hz तक रिफ्रेश रेट और 450 nits ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है।

रैम और स्टोरेज– पोको फोन LPDDR4X रैम के साथ लाया जा रहा है। फोन 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

कैमरा– पोको का नया फोन 108MP सुपर क्लियर मेन कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा के साथ लाया जा रहा है। पोको फोन 13MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

बैटरी और चार्जिंग– पोको फोन 5030mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग USB Type-C के साथ लाया जा रहा है।

पोको फोन की कितनी है कीमत

Poco M6 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इस फोन का 6GB + 128GB वेरिएंट 129 डॉलर यानी करीब 10,774 रुपये में लॉन्च किया जा रहा है।

फोन का टॉप वेरिएंट 8GB + 256GB वेरिएंट 129 डॉलर यानी करीब 12,445 रुपये में लॉन्च किया जा रहा है।

E-Magazine