मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। भोजपुरी अभिनेत्री रिंकू घोष टीवी सीरियल ‘अनोखा बंधन’ को लेकर चर्चाओं में है। शो में वह ईशा पाठक का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने शनिवार को शो के सेट से ‘बिहाइंड द सीन’ (बीटीएस) वीडियो शेयर किया, जिसमें मां-बेटे का प्यार देखने को मिला।
रिंकू ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो में वह अपने ऑनस्क्रीन बेटे अल्तमश फराज के साथ एक इमोशनल सीन करती नजर आ रही हैं।
लुक की बात करें तो वीडियो में रिंकू ने पीच और पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “खूबसूरत सीन, मां बेटे का प्यार… साधना और वरदान… अनोखा बंधन से बीटीएस वीडियो… देखते रहिए! दंगल टीवी पर सोमवार से शनिवार शाम 7 बजे।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रिंकू को शो ‘जुनूनियत’ में देखा गया, लेकिन इसमें उनका किरदार ज्यादा बड़ा नहीं था। यह शो नवंबर 2023 में ऑफ-एयर हो गया। सीरियल में अंकित गुप्ता, गौतम सिंह और नेहा राणा लीड रोल में नजर आए थे।
‘जुनूनियत’ के बाद एक्ट्रेस ने ब्रेक लिया और उसके बाद अब वह ‘अनोखा बंधन’ में नजर आ रही हैं।
वह ‘दुर्गेश नंदिनी’, ‘मोहे रंग दे’, ‘मिसेज पम्मी प्यारेलाल’ और ‘इम्तिहान’ जैसे शो का हिस्सा रही हैं।
एक्ट्रेस ने रवि किशन के साथ ‘बलिदान’, अनुज शर्मा और गौरव घई के साथ ‘किसान अर्जुन’, दिनेश लाल यादव के साथ ‘सात सहेलियां’, ‘दुश्मनी’, ‘अंधा कानून’, ‘ई कैसन प्रथा’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया।
रिंकू घोष ने देव सिंह के साथ फिल्म ‘भाभीजी घर पे है’ में भी काम किया है।
एक्ट्रेस ने भोजपुरी के साथ-साथ तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। इसमें ‘भारत भाग्य विधाता’, ‘मुंबई गॉडफादर’ और ‘चालाक’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं।
–आईएएनएस
पीके