ENG vs PAK: बाबर आजम ने ध्वस्त किया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

ENG vs PAK: बाबर आजम ने ध्वस्त किया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

पाकिस्तान टीम टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। पहला टी20 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन का स्कोर बनाया। 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने 26 गेंद में 32 रन की पारी खेली। इस पारी बदौलत उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया। बाबर अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि पहले स्थान पर विराट कोहली काबिज है। बाबर विराट को भी पीछे छोड़ने के करीब पहुंच गए हैं।

टी20I ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान टीम को अभी इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज के 2 और मुकाबले खेलने हैं, जिसमें बाबर आजम के पास विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ने का शानदार मौका है। बाबर आजम अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 118 मैच में 41.10 के औसत से 3987 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके नाम तीन शतकीय और 36 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • विराट कोहली – 4037 रन
  • बाबर आजम – 3987 रन
  • रोहित शर्मा – 3974 रन
  • पॉल स्टर्लिंग – 3589 रन
  • मार्टिन गुप्टिल – 3531 रन

कोहली से 51 रन दूर

इस लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद विराट कोहली ने अब तक टी20I में 117 मैच खेलते हुए 51.75 के औसत से 4037 रन बनाए हैं। ऐसे में बाबर को कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 51 रन और बनाने हैं, जिसका मौका उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज के बाकी बचे 2 मुकाबलों में मिल सकता है। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन पूरे किए। बटलर ने 51 गेंद में 84 रन की पारी खेली।

E-Magazine