अदन, 16 अगस्त (आईएएनएस)। यमन के हौथी समूह के नेता अब्दुल-मलिक अल-हौथी ने खुलासा किया कि अक्टूबर 2023 में इजरायल के खिलाफ उनके सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से अब तक 73 लोग मारे गए हैं और 181 घायल हुए हैं।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हौथियों ने कहा कि वे फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में हैं। जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है।
समूह के अल-मसीरा टीवी चैनल पर प्रसारित अल-हौथी के बयान में अब तक हुई मौतों के बारे में विस्तार से बताया गया है, साथ ही कहा गया कि यह अभियान लाल सागर क्षेत्र में सैन्य गतिविधि बढ़ने के साथ शुरू हुआ, जिसमें उन जहाजों पर हमले भी शामिल हैं, जिनके बारे में हौथियों का दावा है कि वे इजरायल से जुड़े हैं।
हौथी नेता ने यमन में हाल ही में अमेरिकी सैन्य कार्रवाइयों पर भी बात की, जिसमें कहा गया कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने इस सप्ताह अकेले 10 हवाई हमले किए। इनमें से आठ हमलों ने कथित तौर पर लाल सागर के होदेइदाह के तटीय प्रांत को निशाना बनाया, जबकि हज्जाह प्रांत और सना में अलग से हमले किए गए।
इस क्षेत्र में जहाजों पर हौथियों के नौसैनिक हमलों के जवाब में अमेरिकी और ब्रिटिश हवाई हमले किए गए हैं जो जनवरी 2024 से शुरू हुए।
हमास और हिजबुल्लाह के नेताओं को निशाना बनाने सहित हाल की घटनाओं के जवाब में यमन के हौथी समूह के नेता ने इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी दोहराई।
–आईएएनएस
डीकेएम/एसकेपी