बीजिंग, 18 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनइंग ने घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 21 से 24 अगस्त तक जोहांसबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और दक्षिण अफ्रीका की राजकीय यात्रा करेंगे।
इस दौरान शी चिनफिंग रामाफोसा के साथ संयुक्त रूप से चीन और अफ्रीकी देशों के नेताओं के बीच वार्तालाप की अध्यक्षता करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस