म्यांमार में फूड प्वाइजनिंग के बाद 133 लोग अस्पताल में भर्ती

म्यांमार में फूड प्वाइजनिंग के बाद 133 लोग अस्पताल में भर्ती

यांगून, 19 सितंबर (आईएएनएस)। म्यांमार के बागो क्षेत्र के ओकट्विन कस्बे के कुल 133 लोगों को फूड प्वाइजनिंग के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी राज्य प्रशासन परिषद की सूचना टीम ने दी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना बुधवार को उस समय हुई जब स्थानीय निवासियों ने सुबह दान में मिले खाने को खाया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया कि स्थानीय समयानुसार रात करीब 8 बजे मरीजों में पेट दर्द, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण दिखाई दिए।

मरीजों को ताउंगू जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां 68 को बाह्य रोगी के रूप में और 65 को आंतरिक रोगी के रूप में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने बताया कि इन रोगियों में से 41 को गुरुवार सुबह ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

एक अन्य घटना में ने-पी-ताव के टाटकोन कस्बे के 100 से अधिक लोगों को फूड प्वाइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिपोर्ट में कहा गया कि देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय और स्वास्थ्य अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि दान किया गया भोजन सुरक्षित और स्वच्छ हो।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

E-Magazine