नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। लीडिंग ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म बायनेंस डॉट यूएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ब्रायन श्रोडर ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपने एक तिहाई यानी 100 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला था।
फोर्कास्ट के अनुसार, आकार घटाने का प्रयास बायनेंस डॉट कॉम को सात सालों से अधिक का वित्तीय रनवे प्रदान करेगा।
बायनेंस डॉट यूएस प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, “हमारे इंडस्ट्री को पंगु बनाने के एसईसी के आक्रामक प्रयासों और इसके चलते हमारे बिजनेस पर पड़ने वाले प्रभावों का अमेरिकी जॉब्स और इनोवेशन पर वास्तविक दुनिया में प्रभाव पड़ता है, और यह इसका एक दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है।”
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कंपनी के मुख्य कानूनी अधिकारी नॉर्मन रीड ने अंतरिम आधार पर श्रोडर का पद ग्रहण किया।
अगस्त में, बढ़ती नियामक चिंताओं के बीच ग्लोबल पेमेंट्स प्रोसेसर चेकआउट डॉट कॉम द्वारा बिनेंस को हटा दिया गया है।
चेकआउट के सीईओ गुइलाउम पौसाज ने नियामकों की कार्रवाइयों और प्रासंगिक न्यायक्षेत्रों में आदेशों की रिपोर्ट और भागीदारों से पूछताछ का हवाला देते हुए अपने सबसे बड़े ग्राहक के साथ कंपनी के रिश्ते को समाप्त कर दिया।
उन्होंने बायनेंस के एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग, प्रतिबंधों और अनुपालन नियंत्रणों पर अतिरिक्त चिंताओं का हवाला दिया।
बेल्जियम की वित्तीय सेवा और बाजार प्राधिकरण (एफएसएमए) द्वारा बायनेंस को देश में आभासी मुद्रा सेवाओं के सभी प्रस्तावों को तुरंत बंद करने का भी आदेश दिया गया था।
–आईएएनएस
पीके