रूस में आवासीय इमारत में आग लगने से 10 घायल

रूस में आवासीय इमारत में आग लगने से 10 घायल

मॉस्को, 9 फरवरी (आईएएनएस)। रूस में एक आवासीय इमारत की छत पर आग लगने से कम से कम 10 लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रूस की तास समाचार एजेंसी ने आपातकालीन सेवाओं के हवाले से कहा, प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, घटना में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चेर्न्याखोवस्कोगो स्ट्रीट पर आवासीय इमारत में आग लग गई जिसके बाद लगभग 400 लोगों को बचाया गया।

तास ने कहा कि रूस के हालिया इतिहास में मॉस्को में किसी आवासीय इमारत में लगी यह सबसे बड़ी आग है।

रूसी आपात्कालीन मंत्रालय की प्रेस सेवा ने कहा कि खुली आग बुझा दी गई है, और बचावकर्मी पानी डाल रहे हैं। मॉस्को एविएशन सेंटर के दो हेलीकॉप्टरों ने 50 टन पानी गिराया। लगभग 175 लोग और 50 से अधिक उपकरण साइट पर काम करते रहे।

तास ने बताया कि आपातकालीन सेवाएं छत में अंदर-अंदर जा रही तारों में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण मान रही हैं।

–आईएएनएस

एकेजे/

E-Magazine