हिमाचल प्रदेश में मची तबाही को लेकर दुखी हैं कंगना रनौत

हिमाचल प्रदेश में मची तबाही को लेकर दुखी हैं कंगना रनौत

मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में मची तबाही को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्‍होंने कहा कि राज्य में ‘पानी और बिजली नहीं’ है जिससे प्रदेश में व्यवस्था खराब हो गई है।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्होंने लिखा, “हिमाचल प्रदेश में लोग आपदा का सामना कर रहे हैं और भारी बारिश और बाढ़ का कोई अंत नहीं है, हर जगह पहाड़ खिसक रहे हैं। यहां कई दिनों से बिजली और पानी नहीं है, पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। मेरा दिल पहाड़ के लोगों के साथ है, और मैं लगातार उनकी भलाई के लिए प्रार्थना कर रही हूं।”

‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी’ की अभिनेत्री खुद हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं, वह मंडी शहर में सूरजपुर की रहने वाली हैं, जिससे यह क्षति उनके लिए व्यक्तिगत मुद्दा बन गई है।

राज्य को भारी बारिश और बाढ़ का सामना करना पड़ा है, जिससे बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है और कई लोगों की मौत हो गई है। वर्तमान में मरने वालों की संख्या 70 से अधिक है।

कंगना अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’, ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आएंगी।

–आईएएनएस

एमकेएस

E-Magazine