हितेन तेजवानी ने कश्मीर में शूटिंग के अनुभव को किया साझा, कहा- 'यहां कुछ अलग है'

हितेन तेजवानी ने कश्मीर में शूटिंग के अनुभव को किया साझा, कहा- 'यहां कुछ अलग है'

श्रीनगर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडस्ट्री के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक, हितेन तेजवानी रोमांटिक ड्रामा ‘पश्मीना : धागे मोहब्बत के’ में नजर आएंगे। उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की और कश्मीर में शूटिंग के अनुभव के बारे में बताया।

अभिनेता शो की शूटिंग और प्रमोशन के लिए श्रीनगर में मौजूद हैं। हितेन ने ब्लू कलर का थ्री-पीस सूट सेट और वाइट फॉर्मल शर्ट पहनी।

शो की शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, हितेन ने कहा, ”यहां बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने तमाम जगहों पर शूटिंग की है, लेकिन कश्मीर में शूटिंग करना कुछ अलग है।”

उन्होंने कहा, ”हम मुंबई में प्रोजेक्ट शूट करते हैं, जिसे हर कोई कर सकता है। लेकिन यहां कश्मीर में शूटिंग करना, पूरी कास्ट को यहां लाना और दर्शकों को कश्मीर की सुंदरता और प्यार दिखाना कुछ अलग है।”

अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए, हितेन ने साझा किया, ”मेरे किरदार अविनाश शर्मा का अतीत कश्मीर में है, वह राघव (निशांत मलकानी द्वारा अभिनीत) का बिजनेस मेंटर है।

राघव का पूरा परिवार अविनाश को परिवार का एक महत्वपूर्ण सदस्य मानता है। राघव अविनाश को अपने पिता से ज्यादा महत्व देता है।”

उन्होंने कहा, ”वह खुद को सही साबित करने के लिए कुछ भी कर सकता है। मेरा मानना है कि यह एक सामान्य मानवीय गुण है। अगर आप खुद को सही साबित करना चाहते हैं तो सही और गलत दोनों तरीके मौजूद हैं।”

‘कुटुंब’ फेम अभिनेता ने आगे कहा, ‘अविनाश में कई परतें हैं, वह जटिल हैं। मेरे कैरेक्टर में कोई लाइन नहीं है। वह कहीं भी जा सकता है, कुछ भी कर सकता है और यह ऐसी चीज है, जिसका मैं वास्तव में आनंद लेता हूं।”

हितेन ने कहा, ”कोई सीमा नहीं है, आप स्वतंत्र हैं, आप जितना चाहें खेल सकते हैं। आप जितना अच्छा खेलेंगे, किरदार उतना ही अच्छा निखर कर सामने आएगा। तो, अविनाश के कई रंग और परतें हैं।”

‘पश्मीना : धागे मोहब्बत के’ 25 अक्टूबर से सोनी सब पर प्रसारित होगा।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine