हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत आय सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपये प्रतिवर्ष की

हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत आय सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपये प्रतिवर्ष की

चंडीगढ़, 12 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत आय सीमा 1.80 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये प्रति वर्ष करने की घोषणा की।

सीएम ने यह भी घोषणा की कि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों (बीडीपीओ) को राज्य में पंचायतों का रिकॉर्ड रखना होगा। पहले ग्राम सचिवों द्वारा ही पंचायतों का रिकॉर्ड रखा जाता था।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ये घोषणाएं यमुनानगर जिले के बकाना गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कीं। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक माह के लिए पोर्टल खोला जाएगा। इस घोषणा से 8 लाख नए परिवारों के इस योजना में शामिल होने की उम्मीद है। लाभार्थी परिवार को केवल 1,500 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा पाने वाले परिवारों की संख्या लगभग 38 लाख होगी, सरकार ने अब तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्यक्रम के दौरान एक विशेष काउंटर लगाया गया, जहां पदाधिकारियों ने परिवार पहचान पत्र के डाटा का सत्यापन कर वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना में नाम शामिल करने के लिए मौके पर ही प्रमाण पत्र बनाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे।

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके

E-Magazine