'हप्पू की उलटन पलटन' की एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा लखनऊ शहर का करेंगी दौरा

'हप्पू की उलटन पलटन' की एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा लखनऊ शहर का करेंगी दौरा

नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में नए राजेश सिंह (रज्जो) के रूप में शामिल होने से दर्शकों में काफी उत्साह है।

एक्ट्रेस अपने फैंस से मिलने के लिए 18 और 19 अगस्त को नवाबों के शहर लखनऊ का दौरा करेंगी, जहां वह स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेंगी। इसके अलावा ऐतिहासिक स्मारक का दौरा, बाजार में खरीदारी और अपने फैंस से मिलेंगी।

लखनऊ जाने के अपने प्लान के बारे में बात करते हुए गीतांजलि ने कहा, “उत्तर प्रदेश की राजधानी में आने के लिए मैं उत्साहित हूं। यह शहर मेरे दिल में खास जगह रखता है। मेरे कई करीबी रिश्तेदार भी यहीं रहते हैं। मैंने इस शहर का कई बार दौरा किया है, इस शहर की शालीनता, शिष्टाचार, ऐतिहासिक स्थल, हरे-भरे बगीचे और स्वादिष्ट व्यंजन मुझे हर बार हैरान करते हैं।”

उन्होंने कहा, “यह यात्रा बेहद रोमांचक होगी, क्योंकि मैं शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के नए राजेश के रूप में अपने फैंस से मिलूंगी। यह तथ्य कि लोग इस किरदार को पसंद करते हैं, मेरे उत्साह को बढ़ाता है। लखनऊ अपनी गर्मजोशी और स्वागत करने वाली प्रकृति के लिए लोकप्रिय है, इसलिए घबराहट महसूस करने के बजाय, मैं उनके साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।”

गीतांजलि शहर को एक्सप्लोर करने और बाजारों में खरीदारी करने के लिए उत्सुक हैं।

उन्होंने कहा, “मेरे पास दोस्तों और परिवार के रिक्वेस्ट की एक लंबी लिस्ट है। इसमें चिकनकारी कुर्तियां और साड़ियों की डिमांड हैं। मैं खूबसूरत झुमकों के साथ अपने कलेक्शन को बढ़ाऊंगी। आखिरकार, राजेश और गीतांजलि इन खूबसूरत बालियों के दीवाने हैं।”

गीतांजलि ने रज्जो के किरदार के लिए कामना पाठक की जगह ली है। राजेश सिंह शो के मुख्य किरदार दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) की ‘दबंग दुल्हनिया’ हैं।

‘हप्पू की उलटन पलटन’ सोमवार से शुक्रवार एंड टीवी पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine