लंदन, 31 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि एशेज सीरीज 2023 की समाप्ति के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास लेने के फैसले ने उन्हें खेल जारी रखने के लिए और भी अधिक दृढ़ बना दिया है।
एंडरसन 690 विकेट के साथ इंग्लैंड के सर्वकालिक अग्रणी टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट में 76.75 की औसत से श्रृंखला में सिर्फ चार विकेट ले पाए हैं। उनका भविष्य एक बड़ी चर्चा का विषय रहा है, विशेषकर तब जब वह इस मैच के दौरान 41 वर्ष के हो गए।
एंडरसन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, मेरी यह श्रृंखला वास्तव में ज्यादा अच्छी नहीं रही है। मुझे वो विकेट नहीं मिले, जिनकी मुझे खुद से उम्मीद थी।
तेज गेंदबाज ने अपने करियर पर आगे कहा, “मैं फिट हूं। मुझे लगता है कि मैं काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। मैं अपने खेल पर अभी और मेहनत करना चाहता हूं।”
अपने लंबे समय के गेंदबाजी साथी ब्रॉड के रिटायरमेंट की घोषणा के बारे में बात करते हुए एंडरसन ने स्वीकार किया कि वह इसे सुनकर आश्चर्यचकित थे। जब उन्होंने मुझे बताया तो मैं थोड़ा चौंक गया। मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं।
–आईएएनएस
एएमजे/एबीएम