मोगादिशु, 3 सितंबर (आईएएनएस)। सोमाली राष्ट्रीय सेना और अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों ने दक्षिणी सोमालिया के निचले शबेले क्षेत्र में एक ऑपरेशन के दौरान अल-शबाब के 20 आतंकवादियों को मार गिराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना, संस्कृति और पर्यटन उप मंत्री अब्दिरहमान यूसुफ अल-अदाला ने शनिवार को कहा कि संयुक्त बलों ने ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों को उनके ठिकाने पर मारा।
अल-अदाला ने कहा, मध्य सोमालिया में आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान तेज कर दिया गया है।
–आईएएनएस
सीबीटी