'सुल्तान ऑफ दिल्ली' के किरदार की तरह चलना बंद करने में मुझे 2 महीने लग गए : ताहिर राज

'सुल्तान ऑफ दिल्ली' के किरदार की तरह चलना बंद करने में मुझे 2 महीने लग गए : ताहिर राज

मुंबई, 27 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता ताहिर राज भसीन ने आगामी प्रोजेक्ट ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ से कुछ दिलचस्प किस्से साझा किए हैं।

अर्जुन भाटिया की भूमिका निभाने के लिए अपने सामान्य स्वभाव से अलग होना ताहिर के लिए वास्तव में चुनौतीपूर्ण था।

इस बारे में बात करते हुए ताहिर ने कहा, “टीम बहुत सटीक थी कि वे अर्जुन की बॉडी लैंग्वेज क्या चाहते थे। मुझे लगता है कि शूटिंग के खत्म होने के बाद, मुझे अर्जुन की तरह चलना बंद करने में दो महीने लग गए।

“मिलन लूथरिया और सुपर्ण के 60 के दशक की ग्लैमरस दुनिया में प्रवेश करना बहुत रोमांचक था।”

सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ अर्नब रे की किताब ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली : असेंशन’ पर आधारित है।

सीरीज का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है । यह मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित और सुपर्ण वर्मा द्वारा सह-निर्देशित और सह-लिखित है।

पुराने भारत के आकर्षण की फिर से कल्पना करते हुए मिलन लुथरिया अपने ओटीटी निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं। यह 13 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सीरीज में अंजुम शर्मा, निशांत दहिया के साथ अनुभवी अभिनेता विनय पाठक और महिला अनुप्रिया गोयनका, मौनी रॉय, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरजादा भी शामिल हैं।

यह डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।

–आईएएनएस

एमकेएस

E-Magazine