वाशिंगटन, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राज्य लुइसियाना में दलदली आग के धुएं से बने “सुपरफॉग” और सुबह के घने कोहरे के कारण एक भीषण कार दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई, और 63 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने मंगलवार रात को मरने वालों की संख्या का खुलासा किया।
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि सोमवार को क्षेत्र में कई जगह आग लगी थी और आग का धुआं कोहरे के साथ मिलकर “सुपरफॉग” बन गया, जिसके चलते दृश्यता बेहद कम हो गई।
लुइसियाना राज्य पुलिस ने मंगलवार शाम को कहा कि दुर्घटनाओं में कम से कम 168 वाहन शामिल थे।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, सोमवार सुबह प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि एक ट्रक के नीचे फिसल जाने से दो लोगों की मौत हो गई।
खतरनाक तरल पदार्थ ले जा रहे एक टैंकर ट्रक को भी कथित तौर पर एक सड़क से हटा दिया गया।
आग लगने से एक दर्जन वाहन जल गए। कोहरा अभी कई दिनों तक बना रहेगा।
–आईएएनएस
एसकेपी