सीमा पार व्यापार को सुविधाजनक बनाने का प्रयास कर रहा है चीन

सीमा पार व्यापार को सुविधाजनक बनाने का प्रयास कर रहा है चीन

बीजिंग, 1 सितंबर (आईएएनएस)। इस साल अप्रैल से चीनी राजकीय कस्टम ब्यूरो ने 12 प्रांतों व शहरों और 17 बंदरगाह शहरों में सीमा पार व्यापार को सुविधाजनक बनाने का कार्यक्रम आयोजित किया।

विभिन्न क्षेत्रों ने वास्तविक स्थिति के अनुसार उचित कदम उठाए और व्यापक उपलब्धियां हासिल की।

इस साल जनवरी से जुलाई तक थ्येनचिन शहर में सीमा पार ई-कॉमर्स का बीटूबी निर्यात मूल्य 44 अरब 13 करोड़ युआन रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 15.1 प्रतिशत अधिक है।

प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार जनवरी से जुलाई तक निंगपो, शांगहाई और शनचन आदि बंदरगाहों में अंतर्राष्ट्रीय नेविगेशन जहाज संचालन (मूरिंग) लागत में लगभग 15 करोड़ युआन की कमी की गई।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine