सायरा बानो ने सिनेमा की दुनिया में श्रीदेवी के 'महान योगदान' को किया याद 

सायरा बानो ने सिनेमा की दुनिया में श्रीदेवी के 'महान योगदान' को किया याद 

नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड की आइकॉनिक सायरा बानो ने रविवार को श्रीदेवी के 60वीं जन्मदिन पर उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कला सिनेमा की दुनिया में अहम योगदान दिया।

सायरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के साथ श्रीदेवी की एक दिल छू लेने वाली पुरानी कलर फोटो शेयर की।

फोटो के साथ, उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”शानदार और खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी को उनके जन्मदिन पर याद कर रही हूं। उनकी कला सिनेमा की दुनिया में महान योगदान रहा।

सायरा बानो से पहले श्रीदेवी के पति व फिल्म निर्माता बोनी कपूर और एक्ट्रेस बेटी जाह्वी कपूर ने सोशल मीडिया पर श्रीदेवी को याद करते हुए पोस्ट शेयर किया था।

बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी दिवंगत पत्नी के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें साझा कीं, और पोस्ट को “हैप्पी बर्थडे” और दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन दिया। श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने एक इमोजी के साथ “हैप्पी बर्थडे मम्मा” लिखा।

हाल ही में फिल्म ‘बवाल’ में नजर आईं जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पिता के मैसेज को रिपोस्ट किया।

कुछ समय पहले अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के दौरान जाहन्वी ने कहा था कि उनकी मां का निधन उनके लिए बहुत कठिन समय था, जिन्हें वह एक रोल मॉडल के रूप में देखती थी। उन्होंने कहा कि वह दिवंगत अभिनेत्री के तरह अपना करियर बनाना चाहेंगी।

2018 में 54 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते श्रीदेवी का निधन हो गया था।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine