विश्व कैडेट चैंपियनशिप: भारतीय जूडो टीम को फंड देगा खेल मंत्रालय

विश्व कैडेट चैंपियनशिप: भारतीय जूडो टीम को फंड देगा खेल मंत्रालय

नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ज़ाग्रेब में होने वाली आगामी जूडो विश्व कैडेट चैंपियनशिप में भारतीय जूडो टीम की भागीदारी के लिए फंड देगा, जो क्रोएशिया में 21 से 27 अगस्त तक आयोजित होगा।

एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि फंडिंग में 20 सदस्यीय टीम की बोर्डिंग/आवास लागत, हवाई किराया, वीजा लागत और आउट ऑफ पॉकेट अलाउंस (ओपीए) सहित अन्य खर्च शामिल होंगे।

भारतीय जूडोका लिनथोई चानबम ने टूर्नामेंट के 2022 संस्करण में 57 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता था ।

इस वर्ष की चैंपियनशिप के लिए टीम में 16 एथलीट और चार कोच शामिल हैं:

भारतीय दल:

पुरुष टीम: प्रिंस – 50 किग्रा, अनुराग सागर – 55 किग्रा, स्पर्श सिंह – 60 किग्रा, एम. वांग्होई – 66 किग्रा, हितेश कुमार गुलिया – 73 किग्रा, साजन – 81 किग्रा, प्रखर कुमार सिंह – 90 किग्रा, यश विजयरन – +90 किग्रा

महिला टीम: माया – 40 किग्रा, युविका टोकस – 44 किग्रा, शिवानी गोचर – 48 किग्रा, एल. नुंगशिथोई – 52 किग्रा, निकिता – 57 किग्रा, लिनथोई चानबम – 63 किग्रा, दीपापति एनजी – -70 किग्रा, कंवरप्रीत कौर +70 किग्रा

कोच: जीवन शर्मा, रणबीर सोलंकी, दिव्या, रितु

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine