लेबनान में इज़रायली हमलों में एक हिज़्बुल्ला लड़ाके, दो नागरिकों की मौत

लेबनान में इज़रायली हमलों में एक हिज़्बुल्ला लड़ाके, दो नागरिकों की मौत

बेरूत, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। शीबा फार्म्स को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमलों में लेबनानी सैन्य समूह हिजबुल्ला का एक लड़ाका मारा गया। शिया समूह के एक बयान के अनुसार, हमलों में दो आम नागरिकों की भी मौत हो गई।

लेबनानी सैन्‍य सूत्रों ने शनिवार को समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ को बताया कि दक्षिण-पूर्व लेबनान के शेबा शहर के बाहरी इलाके में एक व्‍यक्ति के घर पर गोला गिरने से उसकी और उसकी पत्‍नी की मौत हो गई। इस इलाके में हिजबुल्ला और इजरायली बलों के बीच गोलाबारी तेज हो गई है।

सैन्य सूत्रों ने कहा कि 155 मिमी के कई गोले सीधे 85 वर्षीय नागरिक खलील असद अली के घर पर गिरे जिससे उनकी और 74 वर्षीय उनकी पत्नी जुबैदा अकौम की मौत हो गई।

शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान में इजरायली हमलों की शुरुआत के बाद से मारे गए लेबनानियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है, जिनमें तीन हिजबुल्ला लड़ाके और रॉयटर्स के लिए काम करने वाला एक पत्रकार शामिल है।

दक्षिणी लेबनान में शनिवार दोपहर को शेबा-कफ़रचौबा पर हिज़्बुल्लाह और इज़रायली बलों के बीच मिसाइल और तोपखाने की गोलाबारी देखी गई।

हिज़्बुल्ला समूहों ने विवादित शेबा फ़ार्म्स क्षेत्र और रुवैसत अल-आलम, अल-समाका, ज़िब्दीन और रामथा सहित कफरचौबा पहाड़ियों में इजरायली स्थलों पर निर्देशित मिसाइलों और मोर्टार गोले से हमला किया, जिससे इजरायली सेना को कफरचौबा, शेबा, अल-मारी, अल-मजीदिया, और शनौह और बस्तरा फार्म के बाहरी इलाकों में बमबारी करके जवाब देना पड़ा।

हमास द्वारा 7 अक्टूबर को शुरू किए गए “ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड” के समर्थन में हिजबुल्लाहद्वारा शेबा फार्म्स में सैन्य स्थलों की ओर रविवार सुबह दसियों रॉकेट दागे जाने के बाद लेबनानी-इजरायल सीमा पर स्थिति बिगड़ गई।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine