लखनऊ में ताजमहल और बाकें बिहारी मंदिर तक सभी स्थलों का हो सकेंगे दीदार

लखनऊ में ताजमहल और बाकें बिहारी मंदिर तक सभी स्थलों का हो सकेंगे दीदार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब एक अनोखा पार्क बनने जा रहा है. यह पार्क यूपी दर्शन के नाम से होगा। यह पार्क उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ताज होटल के पीछे दर्शन पार्क के रूप में बन रहा है. इस पार्क में उत्तर प्रदेश के सभी तीर्थस्थल और पर्यटन स्थलों का हूबहू नकल देखने के लिए मिलेंगे।

बता दें कि शनिवार को कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने इस पर्यटन स्थल का निरिक्षण कर हर जगहों पर जायजा लिया। और इस पार्क में आमजन को जल्द ही भ्रमण करने के लिए मौका मिलेगा। इस पार्क में कलाकारों के द्वारा उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण स्थलों का नक़ल डिजाइन करेंगे।

वाराणसी से काशी विश्वनाथ मंदिर, बाकें बिहारी मंदिर, ताज़महल, लाल किला, झांसी का किला, फतेहपुर सिकरी, विधानभवन, इमामबाड़ा और कई अन्य भवनों के दर्शन भी यहां पर हो सकेंगे। जिसकी मॉडल यहाँ तैयार किये जा रहे है. अब लोगों को पुरे यूपी के तीर्थस्थल और पर्यटन एक ही जगह देखने के लिए मिल जायेंगे। जो 1 महीने में पूरे मॉडल तैयार किया जा सकेंगे.

E-Magazine