कीव, 8 अगस्त (आईएएनएस)। रूसी अधिकारियों ने युद्ध बंदी के रूप में रखे गए 22 यूक्रेनी सैनिकों को रिहा कर दिया है। कीव के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
टेलीग्राम पर एक पोस्ट में, राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने सोमवार को कहा, “आज, 22 और यूक्रेनी सैनिक कैद से घर लौट आए। इनमें यूक्रेनी सशस्त्र बल के दो अधिकारी, निजी और गैर-कमीशन अधिकारी शामिल हैं।”
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, रिहा किए जाने वालों में सबसे अधिक आयु का सैनिक 54 साल का है और सबसे छोटा 23 साल का है।
उन्होंने कहा, “मुक्त किए गए प्रत्येक सैनिक को शारीरिक और मनोवैज्ञानिक पुनर्वास, पुन:एकीकरण से गुजरना होगा व चिकित्सा विशेषज्ञों के सहयोग से आवश्यक उपचार प्रदान किया जाएगा।”
यरमैक ने युद्धबंदियों की रिहाई के लिए समन्वय मुख्यालय और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।
सीएनएन ने यरमैक के हवाले से कहा, “हमें राष्ट्रपति के कार्य को पूरा करना होगा और अपने सभी लोगों को वापस लौटाना होगा।”
यूक्रेनी संसद में मानवाधिकार आयुक्त दिमित्रो लुबिनेट्स ने कहा कि रिहा किए गए कुछ सैनिक घायल हैं।
गौरतलब है कि फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से, 2,598 यूक्रेनियन को रूसी कैद से रिहा किया गया है।
–आईएएनएस
सीबीटी