'राहुल यान' 20 सालों से आज तक लॉन्च ही नहीं हो पाया : राजनाथ

'राहुल यान' 20 सालों से आज तक लॉन्च ही नहीं हो पाया : राजनाथ

नीमच, 4 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही है। पहली यात्रा चित्रकूट से शुरू हुई और दूसरी यात्रा नीमच से शुरू करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विरोधी दलों के गठबंधन पर हमला बोला।

रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर तंज सकते हुए कहा कि हम चांद और सूर्य तक पहुंच रहे हैं। लेकिन, कांग्रेस का राहुल यान 20 सालों से आज तक लॉन्च ही नहीं हो पाया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेसी समझ गए हैं कि अकेले भाजपा को हरा नहीं सकते, इसलिए उन्होंने कई पार्टियों को मिलकर एक कुनबा बना लिया है और उसका नाम इंडिया रख दिया है।

विपक्षियों के इस गठबंधन में कुछ लोग सनातन को समाप्त करने की बात कर रहे हैं। हमारे यहां सर्प को भी दूध पिलाकर उसके चिरंजीवी होने की कामना करते हैं।

सनातन में धर्म-जाति के नाम पर कोई भेदभाव नहीं है। लेकिन, विपक्षी गठबंधन के एक घटक के नेता ने सनातन के खिलाफ जो टिप्पणी की है, क्या कांग्रेस को ऐसे घटक से अलग नहीं हो जाना चाहिए। सनातन का विरोध करने वालों को वोट से मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेढ़ साल के लिए बीच में आए कमलनाथ ने भाजपा सरकार की जनहित की योजनाओं को बंद कर दिया और केंद्र की योजनाओं को बाधित किया।

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में गरीबी हटाओ का नारा देती रही, लेकिन गरीब-गरीब ही रहा। अभी नीति आयोग की रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए 13.50 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर चले गए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार को आपका आशीर्वाद चाहिए।

उन्‍होंने कहा, ”शिवराज राजनीति के धोनी हैं। मैं ये मानता हूं कि मालबा क्षेत्र अगर खुश रहता है तो पूरा मध्यप्रदेश खुश होता है। शिवराज में मैंने गरीबों के लिए जो संवेदनशीलता देखी है, वो विरले लोगों में ही दिखाई देती है।”

”आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शासक की तरह नहीं एक सेवक की तरह शिवराज ने जनता की सेवा की है।”

उन्होंने कहा कि कभी बीमारू राज्य के रूप में पहचान रखने वाले मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके

E-Magazine