नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सौंपने के लिए स्पीकर ओम बिरला से मिलने के लिए तैयार हैं।
राहुल गांधी को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी, इससे उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई।
अदालत के आदेश के बाद, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने अदालत के आदेश के 24 घंटे के भीतर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया, “देखते हैं कि क्या वे उसी गति से उनकी सदस्यता बहाल करते हैं।”
गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने मोदी उपनाम टिप्पणी मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि उन्हें दो साल की अधिकतम सजा देने के लिए ट्रायल जज द्वारा कोई कारण नहीं बताया गया था।
–आईएएनएस
सीबीटी