राज और डीके ने बताया, 'गन्स एंड गुलाब' की शूटिंग उत्तराखंड में हुई

राज और डीके ने बताया, 'गन्स एंड गुलाब' की शूटिंग उत्तराखंड में हुई

मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। आगामी स्ट्रीमिंग शो ‘गन्स एंड गुलाब’ के निर्माता राज और डीके ने साझा किया है कि शो की शूटिंग उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और उसके आसपास की गई है।

पहले विचार शो को राज के गृहनगर आंध्र प्रदेश में शूट करने का था। लेकिन बाद में शो को उत्तर भारत में शूट करने का विकल्प चुना गया।

शो के बारे में बात करते हुए राज एंड डीके ने आईएएनएस को बताया, “हमने इस शो के लिए एक आदर्श जगह की तलाश में काफी समय बिताया। अंतिम स्थान तय करने में हमें लगभग तीन महीने लग गए, हम देश भर में कई स्थानों पर घूमे।”

‘गन्स एंड गुलाब’में राजकुमार राव, गुलशन देवैया और दुलकर सलमान हैं। यह एक ब्लैक कॉमेडी शो है, जो 1990 के दशक में सेट है और ड्रग माफियाओं के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपना हिस्सा पाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं।

निर्माता एक छोटा शहर चाहते थे जिसमें 1990 के छोटे शहर की जीवंतता और बनावट हो। आज सभी शहर एक जैसे लगते हैं, इसलिए एक छोटा शहर चुनना वाकई कठिन था।

उन्होंने आगे कहा, “हमें एक तरह से शूट करने के लिए ऐसी जगह ढूंढनी थी जहां हमें फ्रेम में डिश एंटेना जैसी कुछ चीजों से बचना था क्योंकि वे 1990 के दशक में मौजूद नहीं थे”

उन्होंने कहा, “हमें अपने गृहनगर आंध्र प्रदेश में भी शूटिंग करने का मन था क्योंकि हमारी मूल सोच वहीं से थी।”

‘गन्स एंड गुलाब’ 18 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine