राजस्थान में तीन दलितों को कुचलने के मामले की जांच के लिए जेपी नड्डा ने बनाई सांसदों की कमेटी

राजस्थान में तीन दलितों को कुचलने के मामले की जांच के लिए जेपी नड्डा ने बनाई सांसदों की कमेटी

नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के नागौर में तीन दलितों को बर्बरतापूर्ण ढंग से कुचलने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घटना की जांच के लिए पार्टी के सांसदों की एक कमेटी का गठन किया है।

भाजपा के चार सांसदों की कमेटी जल्द ही घटनास्थल का दौरा कर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष नड्डा को सौंपेगी।

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने जांच समिति के गठन को लेकर बयान जारी कर बताया, “भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुचामन, नागौर, राजस्थान में तीन दलितों को बर्बरतापूर्ण ढंग से कुचलने पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा एक व्यक्ति अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रहा है। राज्य में ऐसी जघन्य हत्याएं, दलित उत्पीड़न, महिलाओं पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अत्याचार एवं जंगलराज चरम पर है तथा कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।”

सिंह ने आगे बताया कि, “राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपरोक्त घटना की जांच के लिए पार्टी के संसद सदस्यों की एक समिति का गठन किया है, जो घटनास्थल का दौरा करेगी तथा अपनी रिपोर्ट शीघ्र ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी।”

भाजपा सांसदों की इस जांच कमेटी में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल, राज्यसभा सांसद कान्ता कर्दम, लोकसभा सांसद रंजीता कोली और राज्यसभा सांसद सिकन्दर कुमार को शामिल किया गया है।

–आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम

E-Magazine