मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। यूरोस्पोर्ट इंडिया ने गुरुवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 22 अगस्त से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए विशेष प्रसारण अधिकार हासिल करने की घोषणा की है।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 अगस्त से खेली जाएगी।
यह तीनों एकदिवसीय मैच श्रीलंका के हंबनटोटा और कोलंबो में खेले जाएंगे।
दोनों टीमों के लिए यह सीरीज एशिया कप और विश्व कप-2023 से पहले तैयारी करने का बेहतरीन मौका होगा।
एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होने वाला है, जबकि विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा।
रुचिर जैन ने कहा, “क्रिकेट भारत में एक धर्म है, और यूरोस्पोर्ट को प्रशंसकों के लिए अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का लाइव कवरेज लाने पर गर्व है। हमें विश्वास है यह हमारे लिए सिर्फ शुरुआत है और हम भविष्य में भारतीय फैंस की स्क्रीन पर और अधिक हाई-प्रोफाइल गेम लाना जारी रखेंगे।”
राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद नबी और मुजीब-उर-रहमान जैसे खिलाड़ियों के साथ अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत की उम्मीद कर रही है।
दूसरी ओर बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम इमामुल-हक, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के साथ मैदान में होगी।
–आईएएनएस
एएमजे/एबीएम