फिरोजाबाद, 3 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के अरांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा की गुरुवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी है।
फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा अरांव थाने में तैनात थे। वह एक विवेचना करके चंदरपुर गांव से लौट रहे थे। उनके साथ एक प्राइवेट व्यक्ति भी था। गांव के सुनसान रास्ते पर गोली चली। उनके दाहिने तरफ गोली लगने से मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही। टीमों का गठन हो गया है। जो इस मामले में दोषी होगा कठोर से कठोर कार्रवाई होगी।
घटना की जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया था। दरोगा के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटनाक्रम बृहस्पतिवार का है। जिला कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव सदाअतपुर निवासी दिनेश मिश्रा इंद्रसेन मिश्रा अरांव थाना में उपनिरीक्षक पद पर तैनात थे। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोली दारोगा के सीने में लगने के कारण वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए।
दरोगा को गोली मारने की जानकारी होते ही एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह, सीओ सिरसागंज प्रवीन तिवारी एवं थाना प्रभारी अरांव सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गए। घायल दरोगा को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाए, जहां चिकित्सकों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया।
–आईएएनएस
विकेटी/एसजीके