यूथ एशेज स्टार हैरी डिक्सन ने मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ अनुबंध किया

यूथ एशेज स्टार हैरी डिक्सन ने मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ अनुबंध किया

वोरसेस्टर, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 स्टार हैरी डिक्सन ने न्यू रोड में पहले युवा टेस्ट में 167 रन और 83 रनों की पारी खेली थी और इसके कुछ ही दिनों बाद अपना पहला पेशेवर अनुबंध हासिल कर लिया है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज डिक्सन ने मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ दो साल का करार किया। उन्होंने पिछले सीजन के अंतिम दौर में सेंट किल्डा के लिए अपना पहला शतक लगाया।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए डिक्सन ने कहा, “मैं 66 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था और तब दिन का खेल खत्म होने में 40 मिनट बचे थे। इसके बाद मैंने एक ओवर में दो बाउंड्री जड़ी। उसके बाद मैंने अपने आप से कहा कि मैं खेल के खत्म होने से पहले शतक जड़ सकता हूं। दूसरी पारी के दौरान मैं मैदान पर उतरा और मैंने खुलकर बल्लेबाजी की। हमारे पास कोई योजना नहीं थी लेकिन ड्रिंक के बाद हम दोनों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की।”

इससे पहले उन्होंने एक युवा वनडे मैच में भी 148 रन बनाए थे जब इंग्लैंड अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी।

उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा डेविड वार्नर को अपना आदर्श माना है, उन्हें एक टी20 खिलाड़ी के रूप में विकसित होते और फिर तीनों प्रारूपों में खेलने में सक्षम होते हुए देखना शानदार था। उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है। उम्मीद है कि मैं भी वैसा ही कुछ करूंगा।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine