यूक्रेन ने की नए रक्षा मंत्री की नियुक्ति

यूक्रेन ने की नए रक्षा मंत्री की नियुक्ति

कीव, 7 सितंबर (आईएएनएस)। यूक्रेनी संसद ने रुस्तम उमेरोव को देश का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है। कानूनविद् यारोस्लाव ज़ेलेज़्न्याक ने यह जानकारी दी।

ज़ेलेज़्न्याक ने बुधवार को टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ब्‍लादिमिर ज़ेलेंस्की द्वारा प्रस्‍तावित उमेरोव के नाम का 450 सीटों वाली विधानसभा में 338 सांसदों ने समर्थन किया था।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 41 वर्षीय उमेरोव ने सितंबर 2022 और सितंबर 2023 के बीच देश के मुख्य निजीकरण कोष के प्रमुख के रूप में कार्य किया।

–आईएएनएस

सीबीटी

E-Magazine