मेरठ, 13 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बह्मपुरी थाना क्षेत्र में स्थित स्पोर्ट्स कारोबारी के घर में हुई लूट और बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में पुलिस ने एलएलबी के छात्र समेत दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लूट का सामान व रूपया भी बरामद कर लिया है।
मेरठ जिले के पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि गुरुवार को बह्मपुरी थाना अंतर्गत पड़ाव देहलीगेट में लूट और बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में प्रियांक शर्मा उर्फ पारूष और यश शर्मा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले और आरोपियों तक पहुंची।
एसएसपी ने कहा कि आरोपी प्रियांक शर्मा और यश शर्मा ने अपराध को स्वीकार कर लिया है और पुलिस पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2020 में आई असूर वेब सीरीज से प्रेरित होकर घटना को अंजाम दिया था।
स्थानीय क्षेत्र में लगभग दो साल से रेकी कर पीड़ित के घर को चिह्नित किया था।
आरोपियों ने बताया कि वह लूट की रकम से कारोबार शुरू करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अपराध का रास्ता चुना।
एसएसपी ने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के प्रेमपुरी स्थित मकान से लूटे हुए 23 हजार रुपये और आभूषण, एक अवैध पिस्टल और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है।
आगे की जांच जारी है।
–आईएएनएस
विमल/एसकेपी