मुंबई, 15 अगस्त (आईएएनएस)। विपुल अमृतलाल शाह की एक्शन-थ्रिलर सीरीज ‘कमांडो’ में नजर आने वालेे कलाकार प्रेम, अदा शर्मा और वैभव तत्ववादी ने मुंबई में एक बाइक रैली में शामिल हाेकर स्वतंत्रता दिवस मनाया।
250 से अधिक बाइकर्स के साथ, प्रेम, अदा और वैभव बेहद उत्साहित थे, उन्होंने इस दिन देशभक्ति की भावना का आनंद लिया।
इस बारे में बात करते हुए सीरीज ‘कमांडो’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रेम ने कहा, “मैं स्वतंत्रता दिवस पर अपने किरदार कमांडो विराट की तरह इस बाइक रैली का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैंने भाईचारे और देशभक्ति की भावना का भरपूर आनंद उठाया।”
अदा ने कहा, “इस बाइक रैली को शुरू करना एक मजेदार अनुभव था और 200 से अधिक उत्साही बाइकर्स के समूह को देखना अविश्वसनीय है। सीरीज में भावना रेड्डी और कमांडो विराट के सौहार्द की तरह ही मुझे यहां बाइक रैली का हिस्सा बनकर आनंद आया।
वैभव ने कहा कि कमांडो की भूमिका निभाना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा,“मेरे किरदार, कमांडो क्षितिज में देशभक्ति की भावना अंत तक ऊंची थी और आज यहां होना मुझे पुरानी यादों में खो देता है। प्रेम और अदा के साथ इस बाइक रैली को हरी झंडी दिखाना एक मजेदार अनुभव था।”
‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2013 में ‘कमांडो: ए वन मैन आर्मी’ से हुई थी, जिसमें विद्युत जामवाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। पिछले कुछ वर्षों में यह फ्रैंचाइजी एक्शन शैली के शौकीनों की पसंदीदा बन गई है।
विपुल अमृतलाल शाह की एक्शन-थ्रिलर सीरीज ‘कमांडो’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम