महिला सशक्तिकरण का संदेश देती है फिल्‍म 'जवान' : शाहरुख खान

महिला सशक्तिकरण का संदेश देती है फिल्‍म 'जवान' : शाहरुख खान

मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक्स पर अपने प्रशंसकों के सवालों के जवाब दिए। शाहरुख ने कहा कि उनकी फिल्‍म ‘जवान’ महिला सशक्तिकरण पर एक मजबूत संदेश देती है।

शाहरुख ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने फैंस से खुलकर बात की। जिसमें उन्‍होंने सभी सवालों के जवाब दिए। सुपरस्टार का इस दौरान मजाकिया अंदाज भी देखा गया।

एक सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा उनकी फिल्म ‘जवान’ में महिला सशक्तिकरण पर एक मजबूत दृष्टिकोण दिखाया गया है। इसमें बताया गया है कि महिलाओं का सम्‍मान कैसे करें।

अपने पसंदीदा गाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरा पसंदीदा गाना फिल्म का चालेया है। रोमांटिक और मधुर और सौम्य… बिल्कुल मेरे जैसा।”

एक फैन ने पूछा कि फिल्‍म जवान में कोई सबक या संदेश है। इस पर स्‍टार ने कहा कि फिल्म में महिला सशक्तीकरण पर एक मजबूत दृष्टिकोण है, जिसमें बताया गया है कि उनका सम्मान कैसे करें और उनके लिए कैसे खड़े हों। शाहरुख खान ने कहा कि वह फिल्‍म को ”इमोशनल ड्रामा” के रूप में देखते है।

एक फैन ने ‘जवान’ में विजय सेतुपति की भूमिका के बारे में पूछा, जिस पर शाहरुख ने लिखा कि विजय एक अद्भुत अभिनेता हैं। मैं वास्तव में चाहता हूं कि हर कोई फिल्म में उनकी बारीकियों को देखे।

फिल्म का पहला गाना जिंदा बंदा लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। यह गाना अलग-अलग भाषाओं हिंदी (जिंदा बंदा), तमिल (वंधा एडम) और तेलुगु (धुम्मे धुलिपेला) में रिलीज किया गया है।

जवान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

E-Magazine