मणिपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 जिलों से लूटे गए 9 हथियार बरामद किए

मणिपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 जिलों से लूटे गए 9 हथियार बरामद किए

इंफाल, 8 अगस्त (आईएएनएस)। मणिपुर पुलिस ने सोमवार को चरचांदपुर और बिष्णुपुर जिलों से लूटे गए नौ हथियार बरामद किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों और सशस्त्र हमलावरों के बीच बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा और तेराखोंगसांगबी इलाकों और चुराचांदपुर जिले के मुआलनगाट, गोथोल, फोलजांग इलाकों में भारी गोलीबारी हुई।

सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावरों को खदेड़ दिया।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो जिलों के इन इलाकों से लूटे गए नौ हथियार बरामद किए, दोनों जिलों में सर्च ऑपरेशन जारी है.

इस बीच, मणिपुर सरकार ने एक आदेश के तहत बिष्णुपुर जिले के मोइरंद लमखाई में चेक गेट पर असम राइफल्स को राज्य पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा तैनात कर दिया है।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine