भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में

हांगझोऊ, 24 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को बांग्लादेश पर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की और 19वें एशियाई खेल 2022 के स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश किया।

इस जीत ने भारत का हांगझोऊ 2023 खेलों में महिला क्रिकेट में कम से कम रजत पदक का पक्का कर दिया है।

टीम अब फाइनल मुकाबले के लिए दो बार के एशियाई खेलों के चैंपियन पाकिस्तान और श्रीलंका महिलाओं के बीच मैच के नतीजे का इंतजार करेगी।

बात अगर बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले की करे तो पूजा वस्त्रकर ने चार महत्वपूर्ण विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, जिससे बांग्लादेश महिला बल्लेबाजी क्रम में लाचार दिखा और पूरी टीम 17.5 ओवर में केवल 51 रन पर सिमट गई।

जेमिमा रोड्रिग्स भारतीय बल्लेबाजों में सबसे आगे रहीं, उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों पर 20 रन बनाए और 70 गेंद शेष रहते हुए भारत के कुल 52 रनों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

52 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को 7 रन पर सस्ते में खो दिया। फिर, शैफाली वर्मा भी जल्द ही पवेलियन लौट गईं।

इसके बाद रोड्रिग्स ने संयमित पारी खेली और नाबाद रहते हुए 20 रन बनाए और कनिका आहूजा के सहयोग और 70 गेंद शेष रहते हुए भारत को जीत दिलाई।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine