बेंगलुरु, 10 अगस्त (आईएएनएस)। बहुप्रतीक्षित ‘जेलर’ फिल्म की रिलीज के बाद सुपरस्टार रजनीकांत का जादू बेंगलुरु में छा गया। रजनीकांत के फैंस ने हमेशा की तरह शहर में जश्न मनाया।
कटआउट ने सिनेमाघरों के परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है और कई कंपनियों ने सुपरस्टार को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए अपने कर्मचारियों को छुट्टी और मुफ्त टिकट दिए हैं।
सिंगल स्क्रीन और उसके आसपास जश्न की कोई सीमा नहीं थी और मल्टीप्लेक्स में जहां आमतौर पर दर्शक आरक्षित पाए जाते हैं, वहां भी जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी गई।
फिल्म के शो सुबह 6 बजे शुरू हुए और फैंस आधी रात से ही सिनेमाघरों के बाहर इंतजार करते और जश्न मनाते दिखे। सिंगल स्क्रीन में सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं और मल्टीप्लेक्स में भी वीकेंड शो के लिए बुकिंग में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
फिल्म देखने के लिए भीड़ बढ़ रही है क्योंकि सुबह के शो और प्रीमियर फैन शो ने फिल्म पर अच्छी राय बनाई है।
फैंस ने ऐलान कर दिया कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है। बेंगलुरु में बड़ी संख्या में तमिल आबादी रहती है, क्योंकि रजनीकांत बेंगलुरु के रहने वाले हैं, इसलिए स्थानीय लोगों में सुपरस्टार के प्रति खास स्नेह रहा है।
आधी रात से जश्न शुरू होने के कारण बेंगलुरु में अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सिंगल स्क्रीन के पास पुलिस तैनात की गई है।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम