पटना, 5 सितंबर (आईएएनएस)। देश-दुनिया में मोक्षस्थली के रूप में प्रसिद्ध बिहार के गया में धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। सीतामढ़ी के पुनौराधाम मंदिर का विकास भी होगा। बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को बैठक में इसकी स्वीकृति प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 32 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि सीतामढ़ी जिला के पुनौराधाम मंदिर के विकास के लिए कुल 72 करोड़ 47 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति दी गई है। जबकि, गया जिले के गयाजी धाम में धर्मशाला के निर्माण के लिए कुल 120 करोड़ 15 लाख 25 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है।
इसके अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत शहरी गरीबों के लिए सामाजिक जागरूकता, संस्थागत विकास एवं जीविकोपार्जन से जुड़ी तमाम योजनाओं को नगर निकाय में जीविका के माध्यम से कराने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने बताया कि बैठक में 2.99 अरब की लागत से गोपालगंज और मुंगेर में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। छपरा मेडिकल कॉलेज में उपकरणों के लिए 73 करोड़ की मंजूरी मिली है। मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की जमीन खरीदने के लिए 1.51 अरब की स्वीकृति दी है।
बैठक में छुट्टी के कैलेंडर 2024 को मंजूरी दी है। साल 2024 के लिए बिहार सरकार के ऑफिस में छुट्टी और निगोसियेवल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत बिहार राज्य के अवकाश की घोषणा की है।
बिहार सरकार के कैलेंडर 2024 में कुल 56 दिन छुट्टी होगी, हालांकि रविवार की वजह से 6 छुट्टियां बर्बाद होंगी। बैठक में योजना एवं विकास विभाग (अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय) सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी के 158 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई।
इसके अलावा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, राजकीय पोलिटेकनिक, राजकीय महिला पोलिटेकनिक संस्थान, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष संवर्ग (संशोधन) नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई।
विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण, महाविद्यालयों, राजकीय पॉलिटेकनिक संस्थानों, राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद, पटना में कार्यालय परिचारी संवर्ग के पूर्व से सृजित कुल 744 पदों की स्वीकृति दी गई है।
–आईएएनएस
एमएनपी