नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बिना लाइसेंस के बंदूक रखने वालों को हिदायत देते हुए लाइसेंस लेने की जरूरत पर जोर दिया।
क्विज आधारित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 के होस्ट बिग बी ने यूपी के अयोध्या से रोलओवर प्रतियोगी वरुण केसरवानी का हॉट सीट पर स्वागत किया।
प्रतियोगी से बात करते हुए ‘पा’ फेम अभिनेता ने पूछा, “क्या आपके माता-पिता आपके साथ या अयोध्या में रहते हैं?”
वरुण ने उत्तर दिया कि सर, मेरे माता-पिता अयोध्या में रहते हैं। वहां मेरा पुश्तैनी घर है और हमारा संयुक्त परिवार है। हमारा हथियार और गोला-बारूद का कारोबार है। पिछले 80 वर्षों से यह हमारा पारिवारिक व्यवसाय रहा है।
वरुण ने शेयर किया कि सभी पिताओं की तरह, मेरे पिता भी दूरदर्शी थे। उन्हें एहसास हुआ कि मुझे व्यवसाय में शामिल नहीं करना चाहिए। इसलिए उन्होंने मुझे आगे की शिक्षा के लिए शहर से बाहर भेजने का फैसला किया। आज की तारीख में भारत में हथियार लाइसेंस हासिल करना कठिन है। मुझे लगता है कि यह एक तरह से सही है।
उन्होंने आगे कहा कि सर, एक समय था जब इसके अपने फायदे थे, जिनके बारे में मैं आपको बताना चाहता हूं। मेरे माता-पिता ने भी प्रेम विवाह किया था। उस समय जब शादियां होती थीं, तो बारात में बहुत सारे हथियारबंद लोग शामिल होते थे। यह उस परिवार में शादी करने जैसा था जिसके पास बंदूकें थीं। यह उस समय ट्रेंड में था। तब यह एक स्टेटस सिंबल था, जो अब नहीं है।
वरुण ने कहा कि दुनिया बदल रही है। जैसा कि हमने अमेरिका में देखा है, आए दिन प्राइमरी स्कूल के बच्चों के साथ ऐसी दर्दनाक घटनाएं हो रही हैं। मैं कहूंगा कि यह हमारी सरकार का एक अच्छा कदम है।
उसी पर बोलते हुए 80 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि आपने एक अद्भुत बात कही, वरुण। यह न केवल एक खतरनाक हथियार है, बल्कि यह समाज के लिए भी हानिकारक है। शो देखने वाले सभी दर्शकों से कहना है कि अगर आपके पास ऐसी बंदूक है, जिसके लिए आपके पास लाइसेंस नहीं है, तो आप कानून तोड़ रहे हैं। जल्दी से लाइसेंस प्राप्त करें और अपने हथियार की घोषणा करें।
‘कौन बनेगा करोड़पति-15’ सोनी पर प्रसारित होता है।
–आईएएनएस
एमकेएस