मुंबई, 14 अगस्त (आईएएनएस)। फिनाले से कुछ दिन पहले शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर हुईं एक्ट्रेस जिया शंकर ने अपनी जर्नी के बारे में बात की। उन्होंने इसे “मेंटल रोलर कोस्टर” के रूप में परिभाषित किया है।
जिया ने इंस्टाग्राम पर शो का एक वीडियो असेंबल शेयर किया और कहा कि वह अपनी जर्नी के कारण विजेता बनकर उभरी हैं।
उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “घर में मेरी यात्रा निश्चित रूप से मानसिक उतार-चढ़ाव भरी रही है और मैं विजेता बनकर बाहर आई हूं। आप लोगों ने मुझे जो प्यार दिया है, उससे मेरा दिल भर गया है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस एक्सपीरियंस ने मुझे जीवनभर के लिए सबक दिया है और मैं पूरे दिल से इस जर्नी के लिए हमेशा आभारी रहूंगी। धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद।”
जिया ने एल्विश यादव, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे के साथ टॉप 6 में जगह बनाई थी।
जिया के शो से बाहर आने पर अब टॉप 5 में एल्विश यादव, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे बचे हैं।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का समापन सोमवार को जियो सिनेमा पर होगा।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम